Zindademocracy

Uttrakhand News:पौड़ी का पुराना रसूख लौटाने को काम करेंगे सरकारी विभाग

पौड़ी। पौड़ी का पुराना रसूख बनाए रखने या व्यवस्थागत वजहों से छीजे रसूख को लौटाने के लिए सरकारी विभाग काम करेंगे।

जी हां, सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंडल मुख्यालय पौड़ी में थे। यहां सीएम धामी और शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने 133 करोड़ 14 लाख रुपए की 158 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं का क्रियान्वयन नो पेंडेंसी के सिद्धांत के आधार पर किया जाए। उन्होंने पौड़ी के पुराने वैभव को बनाए रखने के लिए सभी विभागों से कार्य योजना तैयार करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सरकारी भवनों की छत पर सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए जाएं। जाकि बिजली और पानी के बचत का माहौल बन सकें।

कहा कि पौड़ी में प्रतियोगी परीक्षाओं और सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवओं के लिए हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जनहित से जुड़े कार्य मात्र औपचारिक ना हो बल्कि उसका ठोस आउटकम भी निकले।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत, विधायक राजकुमार पोरी, महंत दिलीप रावत श्रीमती रेनू बिष्ट, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डे, आईजी करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending