Zindademocracy

UP Election 2022 : BJP ने जारी की नई सूची, 8 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान किशनी सीट से साल 2017 में हारने वाले संजीव कुमार जाटव को दोबारा टिकट न देकर अबकी बार डॉ. प्रियारंजन आशु दिवाकर को चुनावी मैदान में उतारा है।

उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पटियाली विधानसभा सीट से ममतेश शाक्य, अमानपुर से हरिओम वर्मा, मारहरा से वीरेंद्र वर्मा, जलेसर (SC) से संजीव कुमार दिवाकर, किशनी (SC) से डॉ. प्रियारंजन आशु दिवाकर, भरथना (SC) से डॉ. सिद्धार्थ शंकर दोहरे, औरैया (SC) से गुड़िया कठेरिया और रसूलाबाद (SC) से पूनम संखवार को प्रत्याशी बनाया है।

भरथना से सावित्री कठेरिया का टिकट काटकर बीजेपी ने डॉ. सिद्धार्थ शंकर दोहरे पर विश्वास जताया है। वहीं, आमनपुर से भी मौजूदा विधायक देवेंद्र प्रताप को टिकट न देकर हरिओम वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। साथ ही औरेया से रमेश दिवाकर की जगह इस बार गुड़िया कठेरिया और रसूलाबाद विधानसभा सीट से निर्मला शंखवार के स्थान पर पूनम संखवार को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया तय किया है।

वहीं, बीजेपी ने पटियाली सीट से ममतेश शाक्य, मारहरा से वीरेंद्र वर्मा और जलेसर से संजीव कुमार दिवाकर पर ही दोबारा विश्वास जताया है। इसके अलावा किशनी सीट से साल 2017 में हारने वाले संजीव कुमार जाटव को दोबारा टिकट न देकर अबकी बार डॉ. प्रियारंजन आशु दिवाकर को चुनावी मैदान में उतारा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending