Zindademocracy

नैनीताल बार एसोसिएशन ने प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के विरोध में किया हड़ताल का ऐलान।

नैनीताल – कानून मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल, 2025 के विरोध में नैनीताल जिला बार एसोसिएशन ने 21 फरवरी को पूर्ण हड़ताल का ऐलान किया है।

अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कार्यों से दूरी बनाते हुए हड़ताल पर जाने की घोषणा की है बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने इस बिल को वकीलों की गरिमा और स्वतंत्रता पर हमला करार दिया तो वही बार एसोसिएशन के सचिव संजय सुयाल का कहना है कि प्रस्तावित ड्राफ्ट बिल वकीलों की आवाज को दबाने और बार एसोसिएशंस की ताकत को कमजोर करने का प्रयास है कहा कि अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक-2025 कानून मंत्रालय द्वारा जारी अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक-2025 के तहत एडवोकेट एक्ट-1961 में कई महत्वपूर्ण संशोधन प्रस्तावित हैं।

इनमें सबसे विवादित धारा 35-A है, जो वकीलों को न्यायालय में काम से बहिष्कार करने से रोकने का प्रावधान करती है इसके अलावा अगर मुवक्किल द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज फर्जी पाए जाते हैं तो उसकी जिम्मेदारी वकील की होगी यह प्रावधान भी वकीलों के विरोध का एक प्रमुख कारण है अधिवक्ताओ ने कहा कि इस बिल के लागू होने से उनकी स्वतंत्रता पर सीधा प्रभाव पड़ेगा और उनके अधिकार सीमित हो जाएंगे। उन्होंने सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending