Zindademocracy

यहाँ तेज रफ्तार लग्जरी कार ने मजदूरों को रौंदा,चार की मौत,दो घायल, चालक फरार

देहरादून – उत्तराखंड के देहरादून में राजपुर रोड पर बुधवार रात तेज रफ्तार मर्सीडीज़ कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को रौंद दिया। बता दें हादसे में चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक ने कार रोकने के बजाय कुछ दूरी पर खड़े स्कूटर को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

वहीं स्कूटर पर बैठे दोनो युवक घायल हो गए। पुलिस ने कार की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद लेनी शुरू कर दी है। प्राप्त ख़बर के मुताबिक हादसा बुधवार रात करीब सवा आठ बजे राजपुर और साईं मंदिर के बीच हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान अयोध्या के गांव लौटी सरैया निवासी मंशा राम और रंजीत के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। ये सभी कांठ बंगला बस्ती में रहते थे और शिवम नामक ठेकेदार के अधीन मजदूरी और राजमिस्त्री का काम करते थे।

हादसा उस समय हुआ जब ये मजदूर काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। घायलों में हरदोई के गांव अजीजपुर निवासी धनीराम और बिहार का मोहम्मद शाकिब शामिल हैं। धनीराम सब्जी का ठेला लगाता है, जबकि शाकिब उत्तरांचल अस्पताल में कर्मचारी है। दोनों स्कूटर पर बैठकर बात कर रहे थे, तभी कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और शहर भर में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और जल्द ही चालक को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending