Zindademocracy

हल्द्वानी_पुलिस ने 12 घंटे में कर दिया गोलीकांड का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार:-राजनीतिक रंजिश के चलते मारी गोली

हल्द्वानी- हल्द्वानी शहर के व्यस्ततम क्षेत्र जजी कोर्ट के सामने हुए गोलीकांड का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी को पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से थाना मुखानी के बसानी क्षेत्र से दबोचा गया।

घटना को राजनीतिक रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था, जिसमें आरोपी ने कबूल किया कि उसने इस घटना को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि उसकी पत्नी पिछला चुनाव हार गई थी। आपको बता दें कि घटना 9 मार्च की है, जब पुलिस को भोटिया पड़ाव स्थित जजी कोर्ट के पास एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ सिटी और प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत भारी पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, स्थानीय लोगों से पूछताछ की और मुखबिरों को सक्रिय किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी की लोकेशन ट्रेस हुई और उसे बसानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ ​​बाली निवासी बलेजली लॉज, भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी एक कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास, बलवा, छेड़छाड़ और मारपीट समेत 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने समय-समय पर उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त वाहन (UK04AL5092) बरामद किया है। इस सफलता के लिए एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम दिया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending