Zindademocracy

सदन में उप नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी हाथ पांव में बेड़ियां बांधकर पहुंचे विधानसभा

देहरादून – (एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखंड विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष और ऊधम सिंह नगर के खटीमा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी जब आज बजट सत्र में हिस्सा लेने विधानसभा पहुंचे तो वहां सभी उन्हें देख कर हैरानी पड़ पाएं गये,दर असल सदन में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी विधानसभा में अपने हाथों और पैरों मे बेड़ियां डाल कर पहुंचे।

बजट सत्र के अंतिम दिन उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने अमेरिका में भारतीय लोगों के साथ किए जा रहे कुर्ता व्यवहार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार इस अनोखे अंदाज में पेश किया, बृहस्पतिवार को विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने विधानसभा में अपने हाथ पैरों में बेड़ियां डाल कर सदन में पहुंचकर अमेरिका में भारतीयों के साथ किए जा रहे कायराना व्यवहार को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया।

उन्होंने इस दौरान कहा कि अमेरिका में भारतीय लोगों के साथ डोनाल्ड की सरकार में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों सहित कई अन्य देशों के नागरिकों को गिरफ्तार कर जंजीरों में जकड कर सैन्य अधिकारियों के साथ विमानों से वापस उनके देश भेजा जा रहा है उन्होंने कहा कि भारत मेक्सिको सल्वाडोर सहित ब्राजील कनाडा कोलंबिया के कई देशों के नागरिकों के साथ कुर्ता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है जो एक क्रूरता से प्रभावित व्यवहार है।

और दुनिया भर में इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है और जो तस्वीरें अब तक सामने आई है उन्हें देखते हुए यह मामला और भी विरोध को मजबूत करता है उन्होंने कहा कि इस अमानवीय व्यवहार के विरुद्ध अनोखे अंदाज में मैं इसका विरोध दर्ज कर रहा और आज विधानसभा में बेड़ियों और जंजीरों में कैद हो आया हूं और अपनी आवाज इसके खिलाफ बुलंद की है।

कापड़ी ने भारत सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि वह इस गंभीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति से कड़ी आपत्ति दर्ज कराएं और भारतीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए गंभीर और कड़े कदम उठाए, उन्होंने कहा कि आज दुनिया अमेरिका में रहने वाले भारतीय नागरिकों की दशा देखकर हैरत में हैं और केन्द्र सरकार को इसके लिए सख्त लहजे में अमेरिका के प्रति आलोचनात्मक दृष्टि से देखा बेहद जरूरी है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending