Zindademocracy

धामी सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों में लागू होगा NCERT का सिलेबस साथ ही उन्होंने कहा कि सुबह फजल की नमाज के बाद कुरान पढ़ाया जाएगा. उसके बाद आठ बजे से नार्मल स्कूल की तरह मदरसों में पढ़ाई होगी.

उत्तराखंड | अब उत्तराखंड में भी प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार मदरसों में एनसीआरटी का सिलेबस लागू करेगी. इसकी जानकारी उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार के अधीन चल रहे 103 मदरसों में एनसीआरटी का सिलेबस लागू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सुबह फजल की नमाज के बाद कुरान पढ़ाया जाएगा. उसके बाद आठ बजे से नार्मल स्कूल की तरह मदरसों में पढ़ाई होगी.

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि अब मदरसों के हमारे बच्चे भी अब्दुल कलाम की तरह देश का नाम रोशन करेंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा है कि एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में विज्ञान इसका सपना सरकार पूरा करेगी. अब मदरसों के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बन सकेंगे.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending