Zindademocracy

यहाँ होली खेलने के बाद दोस्तों संग नहाने गया नदी में डूबा किशोर, NDRF की टीम तलाश में जुटी

उधामसिंहनगर- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर ज़िलें से होली की खुशियों के बीच एक दर्दनाक ख़बर आई है प्राप्त हुई ख़बर के मुताबिक होली खेलने के बाद अपने दोस्तों के साथ नहाने गया युवक नदी में डूब गया। वहीं एनडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है।

आपको बता दें होली के दिन साथियों के साथ बौर जलाशय घूमने आया किशोर नदी में डूबा गया। किशोर की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है। ऊधम सिंह नगर के गूलरभोज में होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ नहाने गया किशोर बौर नदी में डूब गया।

देर शाम परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो किशोर के कपड़े मिले। शनिवार की सुबह से एनडीआरएफ की टीम ने नदी में किशोर पुष्पेंद्र (14) निवासी विजय रमपुरा बेरिया थाना केलाखेड़ा की तलाश शुरू की है। अभी तक किशोर का पता नहीं लग सका है। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending