Zindademocracy

अधिवक्ता संशोधन अधिनियम बिल के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन,वकीलों ने की सांकेतिक हड़ताल आगे की रणनीति बनाने में जुटे

रुद्रपुर – केन्द्र सरकार की ओर से देश में लाए गए अधिवक्ता संशोधन अधिनियम बिल 2025 के खिलाफ अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया और इस अधिनियम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और न्यायिक कार्यों से निवृत्त रहे, जिला न्यायालय परिसर में जिला बार एसोसिएशन ने बीते अपना विरोध दर्ज करते सांकेतिक हड़ताल का ऐलान कर दिया और जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में सैकड़ों वकीलों ने हिस्सा लिया और संशोधन बिल को निरस्त करने की मांग करते हुए जमकर अपना विरोध जताया, उक्त विरोध प्रदर्शन में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दिवाकर पांडे ने अध्यक्षता की ओर संचालन सचिव सर्वेश कुमार सिंह एडवोकेट ने किया, विरोध प्रदर्शन में अधिवक्ता संशोधन बिल के जरिए से अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन बताया और उन पर सरकारों के नियंत्रण लाने की बात कहते हुए अधिवक्ता संशोधन बिल का विरोध जताया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दिवाकर पांडे ने बताया कि अधिवक्ता इसके विरोध में ऊधम सिंह नगर की सभी बार एसोसिएशन को साथ लेकर गुरुवार को जिले भर में हड़ताल पर रहेंगे और जिले की सभी बार को साथ लेकर जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर के माध्यम से एक ज्ञापन केन्द्रीय कानून मंत्री को भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि जब तक प्रस्तावित संशोधन वापस नहीं लिया जाता तब तक आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन चलाया जाएगा।

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र चौधरी,नरेश रस्तोगी, धर्मेन्द्र शर्मा, शाहिद हुसैन, श्रीमती उमा गख्खर, सुरेन्द्र गिरधर, जसवंत सिंह, संतोष राठौड़,नरेश छाबड़ा, गुरबाज सिंह, पियूष पंत,शिव कुंवर सिंह,गुरवीर सिंह,डीएन जयसवाल,सुशीला मेहता, अख्लाक अहमद, उमेश नाथ पांडे, अमनदीप कौर, इन्दजीत पोल, राजेश यादव नंदन सागर, रोहित अरोरा सहित अन्य ने इस अधिवक्ता संशोधन बिल का विरोध जताया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending