वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की सटीक रणनीति से हत्याकांड में शामिल पति को पुलिस ने किया 2 घंटे में गिरफ्तार
ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जनपद के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक जालिम पति ने अपनी पत्नी को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया हत्यारा पति पत्नी की हत्या कर फरार चल हो गया था पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पत्नी के हत्यारे पति को महज दो घंटे के अंदर उसके अंजाम तक पहुंचा दिया।
पुलिस ने जब हत्यारोपी से पूछताछ की तो उसने जो कुछ पुलिस को बताया उसे सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई उसने बताया कि उसकी शादी जबरन कराईं गई थी उसकी पत्नी का मंसूबा सिर्फ उसकी जायदाद को हथियाने का और वो मेरी जायदाद को हासिल करने के लिए उसकी हत्या भी करवा सकती थी बीते रोज बुधवार को एक शख्स ने कटोराताल पुलिस चौकी को सूचना दी कि चौकी से महज कुछ दूरी पर खान मेडिकल स्टोर के नजदीक किराए पर रहने वाली एक महिला को उसके ही पति ने चाकुओं से गोदा कर मौत के घाट उतार दिया है।
इस सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर अमर चंद शर्मा पुलिस फोर्स के साथ वारदात वाली जगह पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि 38 साल की एक महिला जिसका नाम सुनीता बताया जा रहा है खून से लथपथ मरण अवस्था में पड़ी हुई है वहां उसका बेटा सन्नी भी मौजूद था जिसने पुलिस को बताया कि उसके सौतेले पिता भगवान दास यादव ने चाकुओं से गोदा कर मौत के घाट उतार दिया।
सन्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पहले पिता की मौत करीब 8 साल पहले हो चुकी है और उसकी मां ने भगवान दास से दूसरी शादी कर ली थी पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने इस हत्याकांड में सन्नी की दी गई तहरीर के मुताबिक मुकदमा संख्या 103/25 दर्ज कर लिया इस संगीन हत्याकांड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मामले के त्वरित खुलासे के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर को निर्देश दिए जिसके बाद काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को सक्रिय करते हुए हर मोर्चे पर तैनात कर दिया गया और शहर में पुलिस का जाल बिछा दिया गया।
हत्या करने के बाद पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक पता चला था कि हत्याकांड में शामिल आरोपी अभी कुछ देर पहले हत्या को अंजाम देकर गया है इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह और कोतवाल अमर चंद शर्मा ने निर्देश दिए कि शहर और आसपास के इलाकों में हत्यारोपी की खोज को सरगर्मी से तलाश करने के निर्देश दिए गए जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हत्यारोपी भगवान दास की तलाश पूरी सरगर्मी से शुरू कर दी और उसे काशीपुर के कलश मंडप को जानें वाली सड़क से धर दबोचा हत्याकांड में शामिल आरोपी ने पुलिस को बताया कि वे जल संस्थान में नौकरी करता था।
और बतौर फिटर के पद नियुक्त था इसी पद से वो सेवानिवृत्त हो गए हैं, और उसकी पहली शादी सुनीता देवी ने बीच में पड़कर कराईं थी, इसी वजह से उसका संपर्क सुनीता से हुआ था उसके पुत्र राहुल ने यह रिश्ता सुनीता के माध्यम से कराया था और सुनीता ने अपने साथ संबंध रखने की एक वीडियो बना ली थी और उसे आधार बनाकर वो उस पर दवाब बना कर शादी करने का दबाव बना रही थी जिसके कारण मैंने उससे शादी कर ली थी, उसने पुलिस को बताया कि सुनीता उसे बहुत सी बार उसकी जायदाद को हथियाने के लिए धमकी दे चुकी थी और जायदाद बेचने का दबाव बना रही थी सुनीता उसकी मर्दानगी को बहुत सी बार खठित कर चुकी थी और इससे पहले भी दो बार शादी कर चुकी थी।
और अगर वो सुनीता की हत्या नहीं करता तो सुनीता उसकी हत्या करवा देती आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सुनीता के नाम से मकान लेने के लिए एक प्रापर्टी डीलर को डेढ़ लाख रुपए भी दिए हैं जिसकी एक दो दिन में रजिस्टर्ड करना था और उसके बाद वो उसकी हत्या करवा देती गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह कोतवाल अमर चंद शर्मा वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी उप निरीक्षक सौरभ भारती उप निरीक्षक विपुल जोशी चंदन सिंह मनोज धौनी कंचन उप निरीक्षक अजीत सिंह आदि शामिल हैं।