Zindademocracy

UP ELECTION 2020 POLL OF POLLS: जानिए पोल ऑफ़ पोल्स किसका कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में राज्याभिषेक सात एजेंसियों का ओपिनियन पोल सामने आया है जिसका महापोल हम आपको बताएँगे।

UP ELECTION 2022 : उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी अब अपने चरम पर है। लगभग सब पार्टियां अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। BJP ने पहले दौर के 57 उम्मीदवारों समेत कुल 107 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है कर दिया है। समाजवादी पार्टी-RLD गठबंधन ने अब तक 36 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है जबकि बीएसपी ने 53 और कांग्रेस ने सबसे ज़्यादा 125 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। लगभग हर पार्टी अपने गठबंधन की भी स्तिथि साफ़ कर चुकी है। अलग अलग वर्गों को साथ लेने के लिए हर पार्टी अपने स्टार पर दांव खेल रही है। ऐसे में सात एजेंसियों का ओपिनियन पोल सामने आया है जिसका महापोल हम आपको बताएँगे।

 

सी वोटर के सर्वे के अनुसार , कुल 403 सीटों में से बीजेपी को 223 से 235 सीटें मिल सकती है। समाजवादी पार्टी को 145 से 157, बीएसपी को 8 से 16 और कांग्रेस को 3 से सात सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। वहीं इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 230 से 235, एसपी को 160 से 165, बीएसपी को दो से पांच और कांग्रेस को 3 से सात सीटें मिल सकती है।

वहीं DB Live के मुताबिक, 203 से 211 सीटें लाकर समाजवादी पार्टी सरकार बना सकती है। इस सर्वे में 144 से 152 सीटें मिल सकती है. बीएसपी को 12 से 20 और कांग्रेस को 19 से 27 सीटें मिल सकती है।

 

इन सभी सर्वे का औसत यानि पोल ऑफ पोल्स पर नजर डालें तो, बीजेपी को 221 से 231 सीटें मिल सकती है और सरकार बना सकती है। वहीं समाजवादी पार्टी को 147 से 157, बीएसपी को सात से 13 और कांग्रेस को पांच से 9 सीटें मिल सकती है।

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। वहीं समाजवादी पार्टी को 47, बीएसपी को 19, अपना दल (ADAL) को 9, कांग्रेस को सात, एसबीएसपी को चार, NINSHAD को एक, आरएलडी को एक सीट पर जीत मिली थी। वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending