Zindademocracy

बेटे की भारत वापसी के लिए माँ ने लगाई जिला अधिकारी से गुहार

बदायूं | यूक्रेन में लगातार हो रही बमबारी को देखते हुए वहां हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत के कई हजार छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गए हैं। जो वहां फंसे हुए हैं। भारत सरकार लगातार इस विषय पर मंथन कर रहा है। कि फंसे हुए छात्रों को वापस भारत कैसे लाया जाए इसके लिए भारत सरकार के लगातार प्रयास जारी हैं। बदायूं जिले से कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। उनके मां-बाप काफी परेशान दिखाई दे रही है। इसी को लेकर आज जिलाधिकारी बदायूं को एक प्रार्थना पत्र देते हुए भारत सरकार से एक माँ ने अपने बेटे को वापस बुलाने की मांग की है।

बदायूं के मोहल्ला नाहर खाँ सराय की रहने वाली रहनुमा बेगम पत्नी श्री मोहम्मद अंजुम ने भारत सरकार से गुहार लगाई है। कि उनका बेटा जो कि एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था अभी भी वह वहां फंसा हुआ है । उन्होंने कहा मेरा बेटा अयाज अंसारी वहां पर अभी भी फंसा हुआ है। मैं सरकार से मांग करती हूं की सकुशल मेरे बेटे को भारत वापस लाया जाए इसके अलावा और भी जितने भारतीय बेटे वहां बेटियां फसी हैं। उनको सुरक्षित भारत सरकार वापस लाएं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending