Zindademocracy

अनुभवी चरित्र अभिनेता अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म GOODBYE में आखिरी बार आए नज़र

मुंबई, महाराष्ट्र | मशहूर एक्टर अरुण बाली का निधन हो गया है. अरुण बाली बीमार होने से पहले तक फिल्मों-शोज में सक्रिय थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि अरुण बाली की 7 अक्टूबर को फिल्म गुडबाय रिलीज हुई है। मूवी में वे नीना गुप्ता के पिता बने थे. दुखद है कि फिल्म रिलीज के दिन ही अरुण बाली निधन हो गया।

अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कुछ महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था.अरुण बाली एक दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis से जूझ रहे थे. ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है. जो नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है.

अरुण बाली के निधन ने टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। कई सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर शोक जाहिर कर रहे हैं। फैंस उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।

इस बीमारी से जूझ रहे थे अरुण बाली
इसी साल की शुरुआत में अरुण बाली के अस्पताल में एडमिट होने की खबर सामने आई थी। बीमारी के चलते उन्हें बोलने में भी दिक्कत हो रही थी। अरुण बाली की बेटी ने इस बीमारी के बारे में बताते हुए कहा था कि Myasthenia Gravis एक ऑटोइम्यून डिजीज है जिसमें नर्व्स और मसल्स के बीच में कॉम्युनिकेशन रुक जाता है। अरुण बाली बीमार होने से पहले तक फिल्मों-शोज में सक्रिय थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि अरुण बाली की 7 अक्टूबर को फिल्म गुडबाय रिलीज हुई है। मूवी में वे नीना गुप्ता के पिता बने थे. दुखद है कि फिल्म रिलीज के दिन ही अरुण बाली निधन हो गया।

40 से ज़्यादा फ़िल्में और 25 से ज़्यादा टीवी शो में किया काम
अरुण बाली ने 40 से ज्यादा फिल्मों और 25 से ज्यादा टीवी शोज में काम किया था. टीवी शोज देखने वालों के लिए अरुण बाली जाना पहचाना चेहरा होंगे. उन्होंने कई बड़े और सुपरहिट शोज में जो काम किया था. अरुण बाली ने अपना करियर 90s के दशक से शुरू किया था. 1991 में आई मूवी सौगंध से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे यलगार, राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे, सत्या, राजकुमार, हे राम, लगे रहो मुन्नाभाई, केदारनाथ, 3 इडियट्स, पीके, पानीपत, लाल सिंह चड्ढा, बर्फी जैसी मूवी में नजर आए थे.

टीवी शोज की बात करें तो उनका पहला शो ‘दूसरा केवल’ था। वे स्वाभिमान, कुमकुम, महाभारत कथा, देख भाई देख, मायका जैसे शोज में दिखे थे। सीरियल कुमकुम में दादाजी के रोल में वे काफी पसंद किए गए थे। एक्टर होने के साथ वे राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। अरुण बाली नेशनल अवॉर्ड विनर प्रोड्यूसर भी थे। उन्हें सिंगिंग का शौक भी था। वे पंजाबी परिवार से आते थे. उनका एक बेटा और तीन बेटियां हैं।

 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending