Zindademocracy

उत्तर प्रदेश का वो गाँव जो गूगल मैप पर भी है गुमनाम, सड़क स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाओं से है वंचित आजादी के 7 दशक बाद भी इस गांव में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश | यूपी की राजधानी से करीब 80km दूर पड़ता है बाराबंकी का परसावल गाँव जहां जाने के लिए न सड़क है न कोई यातायात सुविधा।

परसावल में न बिजली की सुविधा है, न कोई स्कूल और न ही कोई स्वास्थ्य केंद्र.

अभी तक नहीं पहुंची मूलभूत सुविधाएं
गांव दोनों तरफ से घाघरा नदी से घिरा हुआ है। जब यहां पहुंच कर हमने निवासियों से बात की तो पता चला कि आज़ादी के 7 दशक बाद भी इस गांव में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं।

मीडिया वेबसाइट क्विंट की टीम ने यहां पहुँच कर गांववालों से पूछा कि किस तरह से सुविधाओं के अभाव में ये लोग अपनी ज़िन्दगी बसर कर रहे हैं और आने वाले चुनावों में उन्हें उम्मीदवारों से क्या उम्मीद है।

एक ग्रामीण अर्जुन ने बताया – “यहा कोई सुविधा नहीं है. चुनावों के समय नेता कहते हैं कि सब बनवा देंगे लेकिन अब तक तो कुछ नहीं हुआ. किसी तरह बस मजबूरी में जी रहे हैं. अगर रात में कोई बात हो जाए तो जाने के लिए यहां कोई साधन भी नहीं मिलता.”

परसावल गांव में कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। यहां के लोगों को किसी भी तरह की बीमारी में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मीलों दूर जाना पड़ता है।

राम मिलन कहते हैं – “स्कूल, अस्पताल कुछ नहीं है. अगर दवा पानी की जरूरत पड़ती है तो काफी दूर जाना पड़ता है।”

धनराजा, निवासी, परसावल – “हमारे बच्चे रायपुर में पढ़ने जाते हैं. जबकि गांव हमारा परसावल है ऐसे में कैसे पढ़ाया जाए? यहां किसी चीज़ की कोई व्यवस्था नहीं है।”

गांव की बुज़ुर्ग महिला नंदरानी बताती हैं कि “यहां कोई विधायक, कोई नेता नहीं आता। लोगों के लिए सुविधा नाम की कोई चीज़ नहीं है। बीमारी में मरने लगते हैं तो दूर दराज भागना पड़ता है।

आज़ादी के सात दशक बाद भी परसावल गांव के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई है। परसावल में स्कूल न होने के कारण यहां के बच्चों का भविष्य अधर में है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending