Realme लॉन्च करने जा रहा अपना सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Realme GT 2, जानें क्या है ख़ास!

नई दिल्ली: स्मार्टफोन की दुनिया में हर कंपनी अपना बेस्ट फ़ोन लॉन्च कर रही है ऐसे में चीन स्मार्टफोन कंपनी Realme भी अपना बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। Realme अपना पहला प्रीमियम फ्लैगशिप लॉन्च करने की तैयारी में है। अब कंपनी अपने नये स्मार्टफोन Realme GT 2 को लॉन्च कर रही है। इस नए स्मार्टफोन की सीरीज को आज लॉन्च किया जाएगा, इसके तहत कंपनी Realme GT 2 और realme GT 2 Pro लॉन्च करेगी।

क्या है specification-
कंपनी Realme GT 2 Master Edition भी लॉन्च कर सकती है। Realme GT 2 सीरीज को भारतीय समयानुसार शाम के 5 बजे लॉन्च किया जाएगा. Realme GT 2 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 2K डिस्प्ले दी जाएगी. Realme GT 2 Pro में AMOLED डिस्प्ले यूज किया गया है, इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी और इसके साथ 65W SuperDart चार्ज सपोर्ट मिलेगा।

क्या है CAMERA quality-
Realme GT 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा. इसमें Sony IMX766 सेंसर होगा. दूसरा लेंस अल्ट्रा वाइड होगा जो 50 मेगापिक्सल का होगा. इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जाएगा. Realme GT 2 Pro के डिजाइन की बात करें तो ये कम वजन वाला स्मार्टफोन हो सकता है।

6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. इसे कंपनी व्हाइट, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश कर सकती है. Realme GT 2 में Snapdragon 888 चिपसेट दिया जाएगा. इसमें भी 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएग. इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *