Zindademocracy

विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ी , साउथ अफ्रीका में हार के बाद लिया फैसला इससे पहले T20 की कप्तानी से दिया था इस्तीफ़ा , ONEDAY की कप्तानी से हटाया गया था

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद आज विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है। कोहली ने सोशल मीडिया पर पात्र साझा करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ने पत्र में बड़े भावुक ढंग से अपने सात साल के कप्तानी के कार्यकाल का ज़िक्र किया। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने कोहली को वनडे टीम की कप्तानी पद से हटा दिया था। कोहली को टेस्ट की कप्तानी MS DHONI के पद छोड़ने के बाद सौंपी गयी थी।

अपने पत्र में कोहली ने लिखा, “टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए हर रोज 7 साल की कड़ी मेहनत, और अथक परिश्रम की, मैंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है और वहां कुछ भी नहीं छोड़ा है. हर चीज को किसी न किसी स्तर पर रुकना पड़ता है और मेरे लिए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में, यह समय अब है. उन्होंने कहा, “मैं बीसीसीआई को इतने लंबे समय तक अपने देश का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम के उन सभी साथियों को जिन्होंने पहले दिन से भरपूर साथ दिया और और किसी भी स्थिति में कभी हार नहीं मानी.’

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending