Zindademocracy

चंद्रा प्रीमियर लीग में आज हुआ पुल B का दुसरा मैच, धनेश्वरी सुपर किंग्स और स्वास इंडियन के बीच कांटे का मुक़ाबला धनेश्वरी सुपर किंग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

कानपूर, उत्तर प्रदेश | चंद्रा प्रीमियर लीग में आज पुल B का दुसरा मैच धनेश्वरी सुपर किंग्स और स्वास इंडियन के बीच खेला गया, धनेश्वरी सुपर किंग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धनेश्वरी सुपर किंग्स ने कप्तान मनीष और अयान रैनी के शानदार अर्ध शतक बदौलत निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रन का स्कोर खड़ा किया।धनेश्वरी सुपर किंग्स की तरफ मनीष ने 69 रन , अयान रैनी ने 55 रनो योगदान दिया। स्वास इंडियन टीम के सबसे सफल गेंदबाज आदित्य रहे जिन्होंने 8ओवर मे 26 रन देकर धनेश्वरी सुपर किंग्स के 4 बल्लेबाजों को आउट किया।
।लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्वास इंडियन की टीम 27.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी इस तरह धनेश्वरी सुपर किंग्स ने 80 रनो से मैच को जीत लिया ,धनेश्वरी सुपर किंग्स की तरफ से विनायक ने 4 और मनीष ने दो विकेट लिया, आज के मैच के मैन ऑफ द मैच मनीष रहे जिन्होंने 69 रन बनाये साथ मे दो विकेट निकाल कर अपनी टीम को जीतने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई आज के मैच के मुख्य अतिथि अश्वनी कोहली जी रहे।

 

 

संक्षिप्त विवरण
धनेश्वरी सुपर किंग्स- मनीष 69 अयान रैनी 55 , स्वास इंडियन के आदित्य 8 ओवर मे देकर26 देकर 4 विकेट
और स्वास इंडियन की तरफ से आशिष 17 रन और आकाश त्रिवेदी 14 रन, धनेश्वरी सुपर किंग्स के विनायक ने 4, मनीष 2 विकेट लिया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending