Zindademocracy

हल्द्वानी_बाइक डिवाइडर से टकराने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी – काठगोदाम क्षेत्र में बाइक के डिवाइडर से टकराने से दो युवकों सोबन सिंह और योगेंद्र बिष्ट की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि मंगलवार को काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनीताल रोड पर कोलटेक्स के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बाइक के डिवाइडर से टकराने की वजह से यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवकों को तुरंत ब्रजलाल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी काठगोदाम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान 32 वर्षीय शोबन सिंह और 45 वर्षीय योगेंद्र बिष्ट के रूप में हुई है।

दोनों सिडकुल की ब्रिटानिया फैक्ट्री में काम करते थे और ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

साथ ही परिजनों को सूचना देने का सिलसिला जारी है। इस हादसे ने एक बार फिर शहर में तेज रफ्तार वाहनों की समस्या और सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending