रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) कल नव निर्वाचित मेयर विकास शर्मा और 40 वार्डों के पार्षदों को शपथ दिलाई गई, जिसके तुरंत बाद नव नियुक्त बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई इस बैठक में शहर विधायक शिव अरोरा और मेयर विकास शर्मा ने सभी वार्डों के पार्षदों को आश्वस्त किया कि रुद्रपुर शहर का चहुंमुखी विकास करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी, वहीं विधायक शिव अरोरा ने बैंडिंग जोन में तैयार की गई दुकानों को दस दिनों तक आवंटन करने की बात कही है उन्होंने कहा कि बैंडिंग जोन में सस्ते दामों में दुकानें उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए उन्होंने नगर निगम के आला अफसरों को निर्देश दिए, वहीं मेयर विकास शर्मा ने कहा कि वो हर वार्ड का चहुंमुखी विकास करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करेंगे उन्होंने कहा कि शहर में अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने के लिए एक राय होकर कामकाज किया जाएगा, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन सरकार का संकल्प है कि विकास कार्यों में शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का संकल्प लिया गया है और इसे अंतिम छोर तक पूरा किया जाएगा, उन्होंने सभी नव निर्वाचित पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं दी और एक साथ काम करने का संकल्प लिया, वहीं दूसरे तरफ अलग-अलग वार्डों के पार्षदों ने अपने वार्डों में अधूरे पड़े कामो को पूरा करने के अपने प्रस्ताव रखे, इस दौरान 40 वार्डों के पार्षद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
शपथग्रहण समारोह के बाद हुई नगर निगम रुद्रपुर की पहली बोर्ड बैठक, विधायक शिव अरोरा ने शहर के चहुंमुखी विकास का दिलाया भरोसा

Zindademocracy
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending