Zindademocracy

Jharkhand News:किसानों के बीच उत्तम कोटि के धान बीज वितरित किए गए

खूंटी :प्रखंड के कृषि तकनीकी सूचना केन्द्र, खूंटी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया । जिसके मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख छोटराय मुंडा ,प्रखंड उप प्रमुख शांति देवी तथा पूर्व उप प्रमुख सह सेवानिवृत मेजर जितेंद्र कश्यप शामिल हुए । प्रखंड कृषि प्राधिकारी खूंटी ,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सहित सहायक तकनीकी प्रबंधक खूंटी के द्वारा बीज वितरण किया गया । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना द्वारा ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से बीज का वितरण ,प्रशिक्षण के लिए किसानों को वितरण प्रत्यक्षण किया गया । कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी खूंटी हरमन मुंडा , प्रखंड तकनीकी प्रबंधक खूंटी नम्रता कुमारी तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार शामिल हुए । निर्वमान उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप ने किसानों से कहा कि अब बारिश का मौसम आ चुका है । ये उत्तम किस्म के धान – बीज हैं । इन्हें अच्छी तरह से खेत तैयार कर ही खेत में डालें तथा आधुनिक तकनीकी से खेती करें । ताकि अनाज का ऊपज अच्छा हो और किसानों को इसका भरपूर लाभ मिले । यह धान का बीज उपयोग प्रशिक्षण हेतु दिया गया है जिसे काफी अच्छे तकनीकी से तैयार किया गया है । जिससे किसानों को डबल उपज का लाभ मिल सके । अंततः धन्यवाद ज्ञापन उप प्रमुख शांति देवी ने किया ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending