प्रयाग भारत, जम्मू: भारत ने चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध के तीन गेट को खोल दिया है. अभी तक इस बांध को बंद कर पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोका गया था. यह कदम भारत ने सिंधु जल संधि को रद्द करने के बाद उठाया था. अब फिर से सलाल डैम के गेट खोलने के बाद पीओके में बाढ़ आने की संभावना बढ़ गई है.
बगलिहार डैम का भी गेट खोल गया
पाकिस्तान पर अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. भारी बारिश के बाद भारत ने रामबन के बगलिहार डैम का भी गेट खोल दिया है. भारत ये साफ कर चुका है कि जल संधि रद्द हो चुका है. इस वजह से अब ये भारत के ऊपर है कि वह कितना पानी छोड़ता है. इससे पहले चिनाब में पानी रोक दिया गया था और अब डैम खोल दिया गया है. इससे पानी पाकिस्तान पहुंचेगा.
पाकिस्तान के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
इससे पाकिस्तान के निचले इलाके पानी में डूब जाएंगे और पाकिस्तान भारत से ये भी नहीं कह पाएगा कि आपने पानी क्यों छोड़ दिया. इससे पाकिस्तान के लोगों की मुश्किलें बढ़ेगी. वो लोग इसके लिए पाकिस्तानी सरकार से सवाल पूछेंगे. पाकिस्तान के कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है
सिंधु जल संधि निलंबित करने के बाद भारत ने सलाल और बगलिहार डैम के सभी गेटों को बंद कर पाकिस्तान की ओर जाने वाली पानी को रोक दिया था. सिंधु और इसकी सहायक नदियां चार देशों से होकर गुजरती है और करीब 21 करोड़ लोग इन नदियों के पानी पर निर्भर हैं.