Zindademocracy

यहाँ महिला हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, ड्यूटी पर थी तैनात

दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ की एक महिला हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला हेड कांस्टेबल ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना एयरपोर्ट के अंदर बने शौचालय में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल में रखवा दिया गया है। मृतका की पहचान 37 वर्षीय किरण के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली थी। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

वहीं जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 08:44 बजे सूचना मिली कि सीआईएसएफ की एक महिला हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए हैं।

मामले में आगे की जांच जारी है। महिला अविवाहित थी। महिला हेड कांस्टेबल ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और उसके सहकर्मियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending