Zindademocracy

जानिए फिल्म RRR की रिलीज़ पर क्यों लगी रोक, तेलंगाना उच्च न्यायालय में PIL दाखिल RRR In Legal Trouble फिल्म आरआरआर की रिलीज में एक रुकावट आ गई हैl इस फिल्म को लेकर एक पीआईएल उच्च न्यायालय में दायर की गई हैl इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया हैl याचिका में छात्र का कहना है कि यह फिल्म इतिहास से छेड़छाड़ करती हैl

नई दिल्ली | तेलंगाना उच्च न्यायालय में फिल्म अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर पर रोक लगाने की पीआईएल एक छात्र द्वारा दायर की गई हैl याचिका आरआरआर फिल्म के रिलीज के खिलाफ की गई हैl इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण की अहम भूमिका हैl यह फिल्म हाल ही में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया हैl

आरआरआर को लेकर एक पीआईएल उच्च न्यायालय में दायर की गई है
अब फिल्म आरआरआर की रिलीज में एक रुकावट आ गई हैl इस फिल्म को लेकर एक पीआईएल उच्च न्यायालय में दायर की गई हैl इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया हैl इस याचिका में छात्र का कहना है कि यह फिल्म इतिहास से छेड़छाड़ करती है और यह दो स्वतंत्रता सेनानियों की बात हैl इसलिए फिल्म के विरुद्ध सेंसर सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाएl इस केस को जज उज्जवल बयान की बेंच ने सुना हैl इसके बाद उन्होंने कहा है कि यह पीआईएल है और इसकी सुनवाई चीफ जस्टिस की बेंच करेगी l

आरआरआर की टीम ने कोई वक्तव्य जारी नहीं किया है
इस बारे में अभी तक आरआरआर की टीम ने कोई वक्तव्य जारी नहीं किया हैl राम चरण फिल्म में अल्लूरी सीतारामा राजू की भूमिका निभा रहे हैंl वहीं जूनियर एनटीआर फिल्म में कोमाराम भीम की भूमिका निभा रहे हैंl ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते फिल्म के रिलीज को आगे टाल दिया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending