Zindademocracy

CG:25 जनवरी को हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस, शनिवार अवकाश वाले राज्यों में 24 को रखा जाएगा कार्यक्रम

रायपुर: 25 जनवरी को हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी. इस बार 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा. वहीं जिन राज्यों में शनिवार को कार्यालयों में अवकाश रहता है, उन राज्यों को भारत निर्वाचन आयोग ने 24 जनवरी की सुबह 11 बजे शपथ दिलाने के निर्देश दिए हैं. वहीं जहां शनिवार को अवकाश नहीं है, वहां 25 जनवरी को इसका आयोजन किया जाएगा.

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए सभी विभागों के सचिवों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया है. परिपत्र में शनिवार को अवकाश वाले कार्यालयों में 24 जनवरी को सवेरे 11 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने शपथ लेने की कार्यवाही की जाएगी.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending