Zindademocracy

CG: दिन – भर उमस, देर शाम बारिश और ठंडी हवाओं ने दी राहत

रायपुर। दिनभर की तपिश के बाद बुधवार शाम को  रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। ठंडी हवाओं और बारिश के चलते शाम का मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। हालांकि गुरुवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

बीते कुछ दिनों से  रायपुर सहित प्रदेशभर में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी है। इसके चलते गर्मी, उमस भी बढ़ रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले चार दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस वर्ष तेज गर्मी के साथ ही ज्यादा बारिश की भी उम्मीद है। इस वर्ष मानसून भी पिछले वर्ष की तुलना में समय से पहले आने की उम्मीद है।

तापमान मामूली गिरा पर दिनभर रही उमस

 रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को तापमान में मामूली गिरावट रही, लेकिन उमस में बढ़ोतरी आ गई। रायपुर का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेशभर में सर्वाधिक गर्म बेमेतरा रहा, एडबल्यूएस बेमेतरा का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

27 और 28 को तेज गर्मी के आसार

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास है। साथ ही चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। यह उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 25 मई की शाम तक पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से ही 27 व 28 मई को प्रदेश में गर्मी और बढ़ने की संभावना है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending