Zindademocracy

भू-माफिया हो गए भाजपा के नेता, तालाब तक नहीं छोड़े मैनपुरी, आगरा और अयोध्या के रजिस्ट्री दफ्तर जाकर देखो पता चल जाएगा किस दल के नेताओं की रजिस्ट्री सबसे ज्यादाः अखिलेश

मैनपुरी | समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को मैनपुरी में पत्रकारों से बातचीत में बड़ा खुलासा किया। अखिलेश ने पूरी यकीन के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश में जमीनों पर कब्जे भाजपा के नेता कर रहे हैं। तालाबों तक को नहीं छोड़ा गया है। इसके प्रमाण अगर चाहिए तो मैनपुरी, आगरा और अयोध्या जिले के रजिस्ट्री दफ्तर से रजिस्ट्री की सूची निकालिए, पता चल जाएगा कि किस पार्टी के नेताओं ने सबसे ज्यादा जमीनों की रजिस्ट्री कराई है।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भाजपा के भू-माफिया के निर्माण और कब्जे गिराने के लिए बुलडोजर नहीं लेकर जाते हैं। अधिकारी भी मिले हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पूरे उत्तर प्रदेश का यही हाल है, भाजपा के लोग जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending