Zindademocracy

बड़ी ख़बर_उत्तराखण्ड (देहरादून) आईएएस अफसरों के बाद अब पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर – देखें लिस्ट

देहरादून – उत्तराखंड में इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली ख़बर के मुताबिक प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। कल देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ जिसमें कई आईएएस अफसरों के तबादले किए गए। पुलिस विभाग में भी बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले किए गए हैं।

अब पीसीएस अफसरों की तबादला सूची जारी हुई है। वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी विवेक कुमार राय अब नैनीताल के नए एडीएम होंगे। राय इससे पहले काशीपुर नगर निगम के नगर आयुक्त थे। काशीपुर के नगर आयुक्त बनने से पहले वह हल्द्वानी में एसडीएम के पद पर भी रह चुके हैं। नैनीताल एडीएम शिवचरण द्विवेदी को रुद्रपुर में ग्राम विकास संस्थान का निदेशक बनाया गया है।

पीसीएस अधिकारी निर्मला को ऊधमसिंह नगर जिले का उप जिलाधिकारी बनाया गया है। रविंद्र बिष्ट को मंडी परिषद रुद्रपुर का उप निदेशक बनाया गया है। गोपाल सिंह चौहान को प्रधान प्रबंधक चीनी मिल बाजपुर बनाया गया है। अनुराग आर्य को एसडीएम चंपावत बनाया गया है। शालिनी नेगी को उप जिलाधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है।

रोहन सिंह को उप जिलाधिकारी चमोली बनाया गया है। कुसुम चौहान को हरिद्वार का नया सिस्टम स्टेट बनाया गया है। संतोष कुमार पांडे को राज्य संपत्ति विभाग में तैनाती दी गई है। अपूर्व सिंह को उप जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया है। आकाश जोशी को उप जिलाधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।

हिमांशु कफल्टिया को राजस्व आयोग में जिम्मेदारी दी गई है। आशीष चंद्र घिल्डियाल को शहरी विकास विभाग में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। गौरव चटवाल ​​को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending