Zindademocracy

बदरीनाथ: 300 मीटर गहरी खाई में गिरा पिकअप, 2 घायल

प्रयाग भारत, रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे पर सम्राट होटल के पास पिकअप वाहन करीब 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरा. बताया जा रहा है कि वाहन रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था. हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं. जिनको एसडीआरएफ, डीडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया. वहीं घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह बदरीनाथ हाईवे के खांकरा से कुछ दूरी पर सम्राट होटल के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर सर्च के दौरान पाया गया कि वाहन संख्या यूपी 20 बीटी 2690 सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी है.

वाहन में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे, जिनको टीम ने तत्काल रेस्क्यू किया. हादसे में आखिर (उम्र 40) निवासी बागुवाला मंडावली नजीबाबाद यूपी और साहेब पुत्र शकील (उम्र 28) गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन में बेचने के लिए सब्जी लाई जा रही, तभी सम्राट होटल के पास पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया. घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending