Zindademocracy

उत्तराखंड_रिजल्ट देखने से पहले ही जिंदगी की जंग हार गए दो दोस्त, नदी में डूबकर दोनों की मौत – परिजनों में कोहराम

उत्तराखंड – उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। परिणाम आने के बाद जिले के लगभग हर गांव व कस्बे में खुशी का माहौल है, लेकिन घिंघारी गांव में मातम पसरा है। परिणाम घोषित होने से एक दिन पहले शुक्रवार को दम तोड़ने वाले इंटरमीडिएट के छात्र योगेश व करन द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं।

दुख की बात यह है कि दोनों ने अपना परिणाम देखने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ताड़ीखेत ब्लॉक के घिंघारी गांव निवासी योगेश व करन बोहरा की शुक्रवार को सिरौता नदी में डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

दोनों के परिजन बार-बार उन्हें याद कर कह रहे थे कि काश आज वे परिणाम देख पाते। माता-पिता का उनके चेहरों पर चमक महसूस करने का यह सपना अधूरा रह गया। अपने व्यवहार से सभी का दिल जीतने वाले दोनों युवकों की अंतिम यात्रा में उमड़ा हर शख्स की जुबां पर एक ही बात थी कि काश आज वे दोनों जिंदा होते।

प्रिंसिपल ने कहा, दोनों होनहार और मेहनती थे

योगेश और करन राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत के छात्र थे। प्रिंसिपल डीएस नेगी भी उनकी मौत से बेहद दुखी हैं। उन्होंने दोनों के बोर्ड परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास होने की पुष्टि करते हुए बेहद दुखी लहजे में कहा कि करन और योगेश बेहद अनुशासित और सरल स्वभाव के छात्र थे। उनकी मौत की खबर सुनकर मन बहुत भारी हो गया। उन्होंने कहा कि हमने दो होनहार और मेहनती युवाओं को खो दिया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending