Zindademocracy

महापौर ने नये प्रतिष्ठान का किया शुभारम्भ,गंगापुर रोड़ पर जोरको फूड्स का काटा रिबन

रूद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) गंगापुर रोड पर नये प्रतिष्ठान जोरको फूड्स का महापौर विकास शर्मा ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी।

आलोक सिंह एवं मनीष पांडे द्वारा खोले गये नये प्रतिष्ठान ज़ोरको फूड्स का महापौर विकास शर्मा ने पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया एवं समस्त परिवार जनों को नए प्रतिष्ठान की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रतिष्ठान के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस दौरान प्रतिष्ठान स्वामी आलोक सिंह ओर मनीष पाण्डे ने महापोर का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने नये प्रतिष्ठान में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में भी बताया।

इस दौरान निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह,समाजसेवी ,अजय तिवारी,अनिल चौहान, शुभम तिवारी,मनीष तिवारी, रोहित चौहान,अंकुर वर्मा, रामेश्वर पांडे, सचिन छाबड़ा, मनोज छाबड़ा,बलविंदर सिंह बल्लू, अमित ठाकुर ,सर्वेश शर्मा,आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending