Zindademocracy

विशेष टीम अपराध व थाना जरीफनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़ गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से भारी मात्र में बने तमंचे / अधबने तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

उत्तर प्रदेश | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के आदेशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में विशेष टीम अपराध व थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम आदमपुर के जंगल में स्थित रामदास की लिपटिस की बगिया में कुछ लोग नये अवैध तंमचे व पुराने अवैध अस्लाह की मरम्मत कर बेचते है, शस्त्र फैक्ट्री चला रहे है। मुखबिर की सूचना के आधार पर विशेष टीम अपराध व थाना जरीफनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी करते हुये दो शातिर अभियुक्तगण 1- जितेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम भगता नंगला थाना सहसवान जनपद बदायूँ हाल पता सतराम वाली गली मौहल्ला अकराबाद थाना सहसवान जिला-बदायूँ जिला बदायूँ 2- सिबते नबी पुत्र अब्दुल शमी निवासी शाहपुर थाना-सहसवान जिला-बदायूँ को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया । अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री, •अवैध शस्त्र तंमचे व कारतूस एंव शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण बरामद हुये है जिसके सम्बन्ध में थाना जरीफनगर पर मु0अ0स0 52/22 धारा 5/25 आयुद्ध अधिनिमय पंजीकृत कर उपरोक्त अभि0गण को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया । अभियुक्तगण से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर अन्य जनपद में भी अवैध तंमचो की बरामदगी हेतु एक टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
जितेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम भगता नंगला थाना सहसवान जनपद बदायूँ हाल पता सतराम वाली गली मौहल्ला अकराबाद थाना सहसवान जिला-बदायूँ जिला बदायूँ*
शाहपुर थाना-सहसवान जिला बदायूँ
नाम पता फरार अभियुक्त
(3) पप्पू लौहार पुत्र रौशन निवासी ग्राम खन्दक थाना सहसवान जिला बदायूँ
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 212/20 धारा 3/25 ए एक्ट थाना सहसवान
बरामदगी का विवरण
1. 10 अदद देशी तंमचे 315 बोर
2. 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
4. 04 अधबने तमंचे
5. 03 नाल लोहा 315 बोर
6. 02 नाल लोहा. 12 बोर
7.01 ड्रिल मशीन
8. 01 छोटा गैस सिलेन्डर 02 किलोग्राम
9. 01 धोकनी व अवैध शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण व कोयला
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि हम करीब 05-06 दिन से ग्राम आदमपुर के जंगल में लिपटिस की बगिया में नये अवैध तमंचे एंव पुराने अवैध असलहों की मरम्मत करने का काम कर रहे है क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे है चुनाव में अस्लहों की ज्यादा मांग रहती है, हम तंमचे बनाकर बेचते है अवैध तंमचो को जनपद बदायूँ व अन्य आस पास के जनपद सम्भल, रामपुर, कासगंज, बरेली व मुरादबाद आदि में ग्राहक ढूँढकर बेच देते है जिससे हमें बहुत ज्यादा लाभ मिल जाता है। आज शस्त्र बनाते हुये पकडे गये हैं हमारा एक साथी पप्पू लौहार मौके से भाग गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तार करने वाली विशेष पुलिस टीम को 15000/-रुपये की धनराशि से पुरुस्कृत किया गया

गिरफ्तारी करने वाली विशेष अपराध टीम जनपद बदायूँ
1. उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह (प्रभारी विशेष टीम)
2. का0 946 पुष्पेन्द्र कुमार (विशेष टीम)
3.का0 438 सवित कुमार (विशेष टीम)
4. का0 1296 सचिन बालियान (विशेष टीम)

गिरफ्तारी करने वाली थाना जरीफनगर पुलिस टीम जनपद बदायूँ
1. SHO श्री मनोज कुमार थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ
2. उ0नि0 लोकेन्द्र सिंह थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ
3. का0 987 सरेन्द्र सिंह थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending