Zindademocracy

जांच करने पहुंचे 4 पुलिस कर्मियों को बनाया बंधक, महिला समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

प्रयाग भारत, मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार में एक शिकायती पत्र के आधार पर जांच करने पहुंचे चार पुलिसकर्मियों को घर में बंधक बना लिया। उनके साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की की गई। जिसके बाद काफी देर तक हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने पुलिसकर्मियों को किसी तरह बंधक मुक्त कराया। पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना कटघर क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी अर्चना शर्मा ने पिछले दिनों कटघर पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार निवासी मुनेंद्र पर रुपये नहीं देने का आरोप लगाया था। पिछले कई दिनों से कटघर पुलिस मुनेंद्र को फोन करके थाने बुला रही थी, लेकिन वह नहीं पहुंच रहा था।

जिसके चलते सोमवार की दोपहर कटघर थाने में तैनात दो सिपाही रामतलैया चौकी पर पहुंचे और मामले की जानकारी चौकी इंचार्ज को दी। चौकी इंचार्ज ने चौकी से दो सिपाही और भेज दिए। चारों पुलिसकर्मी मुनेंद्र के घर पहुंचे तो वह नहीं मिला।

जानकारी करने पर पता चला कि वह राजेश शर्मा के घर बैठा हुआ है। पुलिस उसके घर पहुंच गई। पुलिस मुनेंद्र से बात कर रही थी। तभी मकान स्वामी राजेश शर्मा, भाई गौरव शर्मा और पत्नी प्रीति आ गई। पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए घर का दरवाजा बंद कर उन्हें बंधक बना लिया।

सिपाहियों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो उनके साथ धक्का मुक्की की गई। इससे हंगामा हो गया। मामले की जानकारी चौकी इंचार्ज विपिन कुमार को दी गई। वह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और सिपाहियों को बंधक मुक्त कराया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश की जा रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending