Zindademocracy

हल्द्वानी_बाबा शूज़ नाम से जूते की दुकान चलाने वाले व्यापारी ने की आत्महत्या – परिवार में कोहराम

हल्द्वानी – हल्द्वानी शहर के व्यापारिक क्षेत्र से इस वक़्त की एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। प्राप्त हो रही ख़बर के मुताबिक हल्द्वानी के नया बाजार में बाबा शूज नाम से जूते की दुकान चलाने वाले व्यापारी फैजान सिद्दीकी ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  घटना के बाद परिजनाें में रो रो कर बुरा हाल है। आपको बता दें घटना के बाद परिजन उन्हें नैनीताल रोड स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले फैजान सिद्दीकी की दुकान में भीषण आग लग गई थी, जिसमें उनका पूरा कारोबार जलकर राख हो गया था। आत्महत्या के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।

व्यापारी फैज़ान की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फैज़ान की मौत के बाद वहीं स्थानीय व्यापारियों में भी शोक की लहर दौड़ गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending