नई दिल्ली | शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को काफी तेज़ी दिखी। चौतरफा खरीदी दिखाई दी। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1.42% या करीब 814 अंक चढ़कर 58,014 पर बंद हुआ। उधर, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.39% यानी तकरीबन 238 अंकों की तेजी के साथ 17,340 पर बंद हुआ।
ब्रोडर मार्केट में भी अच्छी खरीदारी हुई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.57% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 1.13% चढ़ा.
NIFTY के इन शेयरों में तेजी
निफ्टी के 50 शेयरों में 44 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए। टेक महिंद्रा के शेयर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। टेक महिंद्रा का स्टॉक 5.13% चढ़कर ₹1482.95 पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स का शेयर भी 4% से ज्यादा उछला. विप्रो, BPCL और बजाज फिनसर्व के शेयर्स 3% से ज्यादा बढ़े।
NIFTY के इन शेयरों में कमजोरी
इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. इंडसइंड बैंक का स्टॉक 3.5% टूटा।
बजट के पहले बाजार में क्यों दिखी तेज़ी ?
आज सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में इकोनॉमिक्स सर्वे जारी किया। इकोनॉमिक्स सर्वे में उम्मीद जताई गई कि नये वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 8-8.5% के दर से बढ़ेगी। बाजार इससे खुश दिखा. अब सबकी नजर कल आने वाले बजट पर है।
IT, रियल्टी और फार्मा शेयरों में हुई अच्छी खरीदरी से मार्केट को सपोर्ट मिला। बाजार में डर को मापने वाला इंडेक्स वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 6.04% चढ़कर 21.95 पर आ गया।
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म !
सोमवार को सभी मेजर सेक्टर आधारित इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। IT और रियल्टी शेयरों ने मार्केट की रैली को लीड किया। IT इंडेक्स 2.87% और रियल्टी इंडेक्स 3.14% चढ़ा। ऑटो, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विस और FMCG इंडेक्स में भी तेजी रही।