Zindademocracy

10 लाख न मिलने पर पत्नी व सास पर किया चाकू से हमला

प्रयाग भारत, मुरादाबाद: जनपद की ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में दहेज में 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर आरोपी पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी ने दुपट्टे से उसका गला घोटकर हत्या करने की कोशिश की। विवाहिता की मां उसे बचाने आई तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

चाकू के हमले से घायल मां-बेटी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने विवाहिता की हालत नाजुक बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में तीन दिन बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव मनीपुर में रहने वाली विवाहिता अर्चना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी बीती 6 फरवरी 2024 को उसकी शादी ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ही गांव राजीपुर कला निवासी आकाश कुमार से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति व ससुराल वालों ने कम दहेज का ताना देकर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था।

पति व ससुराल वाले दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आरोपी पति उसके साथ मारपीट व उसके साथ गलत काम करता था। पति व ससुराल वालों के उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता अपने मायके चली गई। लेकिन बाद में मायके वालों ने समझाकर उसे पति के साथ ससुराल भेज दिया। उसके बाद भी पति व ससुराल वालों का उत्पीड़न कम नहीं हुआ।

पीड़िता का आरोप है कि बीती 2 अप्रैल को उसके पति, सास, ससुर व ननद ने 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान पति ने उसके सिर में चाकू से हमला कर दिया और गले में दुपट्टा डालकर उसकी हत्या की कोशिश की। बालों में आग लगाने की कोशिश की। पीड़िता ने किसी तरह अपनी मां को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद मां भी आ गई।

आरोप है कि पति ने उसकी मां पर भी चाकू से हमला कर दिया। जिसमें मां भी घायल हो गई। आनन-फानन में दोनों मां-बेटियों को उपचार के लिए ठाकुरद्वारा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से घायल विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending