Zindademocracy

15-18 साल के बच्चों का आज से देशभर में वैक्सीनेशन शुरू

सोमवार से 15 से 18 साल के किशोर छात्र-छात्राओं का वेक्सीनेशन शुरू हो गया। उज्जैन में सुबह 9 बजे से ही टीका लगाना शुरू कर दिया गया था। सभी स्कूलों में टीका लगाने के लिए छात्र-छात्राओं में जबर्दस्त उत्साह था। टीकाकरण कर्मचारियों ने आधार नंबर वेरिफिकेशन के बाद टीका लगाया। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की पूरे इंतजाम किये गए थे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग के लोगों को केवल कोवैक्सीन ही दी जाएगी. कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जानी है. देश की वयस्क आबादी को कोवैक्सीन के अलावा कोविशील्ड और स्पुतनिक V टीके दिए जा रहे हैं. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में 159 सेंटर चिन्हित किए गए. दिल्ली सरकार के दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन ने लिस्ट जारी की है. ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटर वही हैं, जहां पहले से ही को-वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे थे. सबसे ज्यादा 21 वैक्सीनेशन सेंटर्स साउथ वेस्ट जिले में हैं. स्कूलों में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर के लिए खास प्रोटोकॉल तैयार किए गए हैं.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending