Zindademocracy

उत्तराखंड_आई पी एस अफसर केवल खुराना का निधन पुलिस महकमे में शोक

देहरादून – (एम सलीम खान संवाददाता) साल 2005 बैंच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर केवल खुराना का निधन हो गया, खुराना ऊधम सिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पदभार भी संभाल चुके हैं वह लंबे अर्से से अस्वस्थ चल रहे थे, बता दें कि उनका दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था।

इलाज के दौरान उन्होंने उनका निधन हो गया आईपीएस अफसर केवल खुराना पुलिस महकमे में बहुत से आला पदों पर अपनी सेवाएं दी थीं, जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड में उन्हें वरियता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में अहम भूमिका निभाई थी, उनके निधन की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शौक की लहर दौड़ गई उनका निधन पुलिस विभाग के लिए गहरी क्षति है।

आईपीएस अफसर केवल खुराना मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायू के रहने वाले थे उनके पिता एक टैंट हाउस के व्यवसाय करते हैं, उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ पुलिस अफसर केवल खुराना अपने कार्य के प्रति बेहद निष्ठा और लागन से काम करने वाले अफसरों में शुमार थे उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, निदेशक ट्रैफिक और होमगार्ड का कार्यभार भी बखूबी संभला था और जनहित में बहुत से बड़े फैसले लिए थे उनके कार्यकाल में आम जनता आज भी उनकी प्रशंसा करते हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending