Zindademocracy

site logo

उत्तराखंड_सीएम धामी ने किरायेदारों के सत्यापन और पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजनें के दिए सख्त निर्देश

उत्तराखंड – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को राज्य में चल रहे सत्यापन अभियान में तेजी लाने के साथ ही किराएदारों का सत्यापन न कराने वालों पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गलत अभिलेखों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों की पहचान में तेजी लाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसे तत्काल हिरासत में लिया जाए।

साथ ही आम जनता को भी इस संबंध में जागरूक किया जाए। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाए ताकि आम जनता संबंधित नंबर पर सूचना साझा कर सके।

प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु, आर.मीनाक्षी सुंदरम, डीजीपी दीपम सेठ, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी.अंशुमान, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending