Zindademocracy

उत्तराखंड_विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, तहसील का नाजिर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार – पढ़े बड़ी ख़बर

दाखिल ख़ारिज में अड़चन पैदा कर मांग रहा था पैसे, विजिलेंस टीम ने दबोचा

देहरादून – उत्तराखंड से भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही की ख़बर आई है। प्राप्त हुई ख़बर के मुताबिक एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तराखंड विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टिहरी जिले की तहसील धनोल्टी में तैनात नाजिर वीरेंद्र सिंह कैंतुरा को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता से आरोपी ने उसकी पत्नी द्वारा खरीदी गई जमीन के म्यूटेशन प्रक्रिया में सही रिपोर्ट लगाने और नाम दर्ज करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।

विजिलेंस देहरादून की ट्रैप टीम ने शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी को तहसील धनोल्टी स्थित कार्यालय से रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

विजिलेंस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास और अन्य संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया, जिसमें आरोपी की चल-अचल संपत्तियों की जांच की जा रही है।

सफल कार्रवाई के लिए विजिलेंस निदेशक डॉ. वी. मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद इनाम देने की घोषणा की है।

साथ ही विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग कर रिश्वत मांगता है या अवैध संपत्ति अर्जित करता है तो वे बेझिझक इसकी सूचना विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर दें।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending