Zindademocracy

उत्तराखंड_यहाँ हिस्ट्रीशीटर की कनपटी पर गोली लगने से मौत, पुलिस मान रही आत्महत्या, जांच शुरू

उत्तराखंड – सोमवार सुबह योगेश उर्फ ​​मार्शल अपनी दुकान पर बैठा था। करीब नौ बजे दुकान से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो सन्न रह गए।

दुकान पर बैठे हिस्ट्रीशीटर की कनपटी पर गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया कनपटी पर गोली लगने से पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेड़ी गांव निवासी योगेश उर्फ ​​मार्शल (42) की गांव में दुकान है। वह झबरेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह वह अपनी दुकान पर बैठा था। करीब नौ बजे दुकान से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो सन्न रह गए। योगेश खून से लथपथ हालत में मृत पड़ा था और पास में ही तमंचा पड़ा था।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। मौके से तमंचा भी बरामद हुआ है। एसओ अंकुर शर्मा ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक झबरेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending