Zindademocracy

उत्तराखंड_भव्यता के साथ खुलेंगे चार धाम के कपाट, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

देहरादून – इस वर्ष चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई और बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे।

इस वर्ष कपाटोत्सव को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। कपाट खुलने के दिन हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग को पुष्प वर्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन की मंशा है कि श्रद्धालुओं को अलौकिक और भावनात्मक अनुभव मिले। चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। अब तक यात्रा के लिए 16.81 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण करा लिया है। सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए 5,71,813 हुए हैं।

बदरीनाथ धाम के लिए 5,03,991, गंगोत्री के लिए 3,00,907 और यमुनोत्री के लिए 2,78,085 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यात्रा मार्गों, चिकित्सा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending