Zindademocracy

उत्तराखंड_भव्यता के साथ खुलेंगे चार धाम के कपाट, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

देहरादून – इस वर्ष चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई और बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे।

इस वर्ष कपाटोत्सव को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। कपाट खुलने के दिन हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग को पुष्प वर्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन की मंशा है कि श्रद्धालुओं को अलौकिक और भावनात्मक अनुभव मिले। चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। अब तक यात्रा के लिए 16.81 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण करा लिया है। सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए 5,71,813 हुए हैं।

बदरीनाथ धाम के लिए 5,03,991, गंगोत्री के लिए 3,00,907 और यमुनोत्री के लिए 2,78,085 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यात्रा मार्गों, चिकित्सा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending