Zindademocracy

उत्तर प्रदेश : बलिया के एक स्कूल में छोटे बकच्चों से साफ़ कराया जा रहा टॉयलेट, वीडियो वायरल

UP | उत्तर प्रदेश के से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल के बच्चे शौचालय को साफ करते हुए नजर आ रहे है. यह बच्चे छोटे हैं, जिन्हें एक व्यक्ति शौचालय साफ करने का आदेश देता हुआ भी नजर आ रहा है.

वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह विडियो विकास खंड सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपराकला नंबर एक का हैं, जहां विद्यालय के शौचालय को छात्रों से साफ करवाया जा रहा है.

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि वहां खड़ा शख्स छात्रों को हड़काकर शौचालय साफ करवा रहा है और साफ न करने की स्थिति में शौचालय में ताला लगाने की धमकी भी दे रहा है.

मामले पर जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय एके झां ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच खंड शिक्षा अधिकारी सोहांव के माध्यम से कराई जाएगी. खंड शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वीडियो की जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

एके झां, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ने कहा – मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे वीडियो की सत्यता की जांच कराई जाएगी और अगर यह सही पाया जाता है तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल जानकारी नहीं है कि ये किस स्कूल का वीडियो लेकिन इसकी जांच कराई जाएगी.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending