Zindademocracy

UPCA पर लगा 22 करोड़ 60 लाख रूपए के घोटाले का आरोप, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) पर घोटाले का आरोप लगा है। अलीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप सिंह ने BCCI से 1 जनवरी 2022 को इसकी शिकायत की। आरोप लगाया कि जून 2016 में यूपीसीए को मिले 22 करोड़ 60 लाख का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। यह रकम गाजियाबाद में बनने वाले स्टेडियम के इन्फ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट के लिए दी गई थी। इस रकम को दिए जाने का जिक्र BCCI ने अपनी साइट में भी किया है।

यूपीसीए ने 10 नवंबर 2019 को ग्लोबल टेंडर जारी किया था। लगभग एक साल बाद 30 सितंबर तक टेंडर को सबमिट करने को कहा गया था।

इसके बाद आज तक किसी को नहीं मालूम कि आखिर उस टेंडर का क्या हुआ?

इन्हीं आरोपों को लेकर BCCI से की गई शिकायत में प्रदीप सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदीप सिंह ने सबूतों के साथ BCCI अध्यक्ष को ऑब्जर्वर नियुक्त कर जांच कराने की मांग की है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending