Zindademocracy

UK:नंदप्रयाग की 108 साल पुरानी रामलीला में राम – सीता विवाह और परशुराम संवाद ने लोगों का दिल जीता!

नंदप्रयाग (चमोली):पहाड़ों के बीच बसा नंदप्रयाग नगर इन दिनों रामभक्ति में डूबा हुआ है। यहाँ 108 साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला चल रही है, जो पूरे इलाके की आस्था और एकता की पहचान मानी जाती है।

रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर का भव्य मंचन किया गया। मंच पर जनकपुरी का दृश्य ऐसा लगा जैसे मिथिला सचमुच उतर आई हो।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम को देवी वंदना से हुई। माँ दुर्गा की आरती श्री दुर्गा सिंह रौतेला ने की। उसी के साथ रामलीला का तीसरा दिन शुरू हुआ।

इस दिन खास बात यह रही कि नंदप्रयाग की सभी शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया, जिससे समाज में नारी सम्मान और शिक्षा का सुंदर संदेश गया।

राम और लक्ष्मण जब जनकपुरी पहुँचे, तो जनक की भूमिका निभा रहे नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पृथ्वी सिंह रौतेला ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शुरू हुआ सीता स्वयंवर — जहाँ देश-विदेश के राजा-महाराजाओं ने हास्य और मनोरंजन से भरपूर नाटक पेश किए।

फिर आया वो पल जिसका सबको इंतज़ार था — जब भगवान श्रीराम ने शिव धनुष तोड़ा और माता सीता से विवाह किया। इस दृश्य पर पूरा मैदान “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा।

इसके बाद परशुराम प्रसंग का मंचन हुआ। बीएसएफ में तैनात श्री दुर्गा सिंह रौतेला, जो जम्मू-कश्मीर से खास तौर पर छुट्टी लेकर आए थे, ने परशुराम की भूमिका निभाई। उनके साथ लक्ष्मण बने अभिषेक कठैत का संवाद दर्शकों को बहुत पसंद आया।

नंदप्रयाग की रामलीला सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी है। यहाँ हर साल मुसलमान भाई भी मंच पर कई किरदार निभाते हैं। यही वजह है कि यह रामलीला “आपसी भाईचारे” की पहचान बन चुकी है।

इतिहास बताता है कि नंदप्रयाग की रामलीला की शुरुआत करीब 1917 में हुई थी। तब से आज तक यह परंपरा बिना रुके हर साल निभाई जा रही है।

जो लोग नंदप्रयाग नहीं पहुँच सकते, वे इस रामलीला का सीधा प्रसारण फेसबुक पर “नंदप्रयाग सांस्कृतिक मंच” के पेज पर देख सकते हैं।

भक्ति, कला और एकता का यह संगम नंदप्रयाग की पहचान बन चुका है — जहाँ हर साल धर्म और संस्कृति एक साथ खिलते हैं।

 रिपोर्ट: अतुल शाह, नंदप्रयाग 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending