देहरादून – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सस्ते में डालर दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफतार किया है, जिनमें तीन पुलिस कर्मी भी शामिल हैं राजधानी देहरादून में सस्ते में डालर दिलाने के नाम झांसा देकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, हैरान कर देने वाली बात यह कि इस गैंग में तीन पुलिस कर्मी में शामिल हैं पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए 7.50 लाख रुपए और लूटे लिए, पुलिस ने इस पूरे मामले में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके कब्जे से कैश और जाली डालर बरामद किए हैं यह गिरोह सस्ते में डालर दिलाने का झांसा देकर लोगों को लूट लिया करता था इस सनसनीखेज मामले में पुलिस कर्मियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है यह गैंग लोगों को सस्ते में डालर दिलाने और कम लगत में मोटी रकम की कमाई का झांसा देकर डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है और इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया यह पूरा मामला देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है इस मामले में पीड़ित यशपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे भरोसा दिलाया कि वे उसे 20 हजार रुपए डालर सस्ते दामों पर दिला सकते हैं इसके लिए यशपाल सिंह को असली डालर दिखाएं जिससे उन्हें भरोसा हो गया जिसके बाद झाझरा क्षेत्र में सौदा करने के बुलाया यशपाल सिंह जैसे ही बताएं गए स्थान पर पहुंचे तो तीन पुलिस कर्मियों सहित अन्य लोगों ने उन्हें धमकी देते उनके साथ मारपीट करते हुए उनसे 7.50 लाख रुपए और डालर लूट लिए बाद में 2.50 रुपए लौटा दिए शेष रकम इन्होंने आपस में बांट ली,इस मामले को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने अधीनस्थ पुलिस अफसरों को तत्काल इस मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल 9 आरोपियों को गिरफतार कर लिया।
राजधानी देहरादून में सस्ते में डॉलर दिलाने का भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों में तीन पुलिस कर्मी भी शामिल – पढ़ें यह खबर
 
				Zindademocracy
																			
										Facebook									
																	
													
																			
										Twitter									
																	
													
																			
										WhatsApp									
																	
													
																			
										Telegram									
																	
													
			
							
				Trending				
						
		
						 
								 
															




