Zindademocracy

यहाँ पलटी रोडवेज बस,यात्रियों में मच गई चीख-पुकार,गनीमत रही कि…… देखें पूरी रिपोर्ट

चंपावत – उत्तराखंड के चम्पावत जिले के टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह रोडवेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से हड़कंप मच गया। टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस चल्थी से पहले सिन्यारी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटने से जहां यात्रियों में चीख पुकार मच गई, वहीं स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। गनीमत रही कि बस अनियंत्रित होकर खाई में नहीं गिरी।

बस के सड़क पर पलटने से कुछ यात्री ही घायल हुए हैं। सभी यात्रियों को परिवहन निगम ने दूसरी बस के जरिए पिथौरागढ़ भेजा। हादसे के वक्त बस में कुल 25 यात्री सवार थे। टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो की बस सिन्यारी के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। किसी तरह उन्होंने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसे में यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस यूके07पीए-3201 काफी पुरानी बताई जा रही है।

चालक के अचानक बस से नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। उस समय बस में कुल 25 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें दूसरी बस से पिथौरागढ़ भेज दिया गया है। फिलहाल बस में कोई तकनीकी खराबी नहीं पाई गई है।

नरेंद्र कुमार गौतम, एजीएम, टनकपुर रोडवेज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending