Zindademocracy

उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के विधायकों को मंत्री बनाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए मांगने वाले गिरोह का सरगना दिल्ली से गिरफ्तार

एस एस पी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता)शहर विधायक शिव अरोरा को और मणिपुर उड़ीसा कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में विधायकों को मंत्री बनाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपए मांगने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले का तत्काल खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार के ईनाम की घोषणा की है, बता दें कि इस मामले में शहर विधायक शिव अरोरा के सहयोगी ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि विधायक शिव अरोरा को किसी व्यक्ति ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से फोन कर बताया गया है।

उन्हें उत्तराखंड सरकार में मंत्री बनाने के लिए उनका नाम प्रस्तावित किया गया और मंत्री बनाने के लिए पार्टी फंड में आपको तीन करोड़ रुपए देने होंगे जिसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी होगी, इस मामले पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी और एक अन्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और अब इस गिरोह के सरगना को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से गिरफ्तार किया है, इस मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending