Zindademocracy

टिहरी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत जबकि 2 अन्य घायल

प्रयाग भारत, टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी में बुधवार तड़के करीब 4 बजे एक ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी अजय कुमार जाटव ने जानकारी दी है कि चंबा उत्तरकाशी मार्ग पर सूल्याधार के समीप तड़के 4 बजे भीषण हादसा हुआ है। जहां रुड़की से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला।

पुलिस के मुताबिक ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जिनमें एक महिला भी शामिल है। बताया गया कि हादसे में चालक की मौत हो गई है। जबकि घायल व्यक्ति (क्लीनर) और महिला को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस सेवा से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending