UP Elections 2022 : भाजपा में लगी इस्तीफों की झड़ी, स्वामी प्रसाद के बाद 3 और MLA ने दिया इस्तीफ़ा उत्तर प्रदेश (UP) में चुनावी घोषणा होने के बाद भाजपा को झटका लगा है. बांदा (Banda) जिले की तिंदवारी विधानसभा से भाजपा के विधायक विधायक ब्रजेश प्रजापति ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उधर, दो और विधायकों रोशन लाल वर्मा और भगवती सागर ने भी बीजेपी को अलविदा कह बोल दिया है. खबर के मुताबिक, उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी छोड़ी है.
उत्तर प्रदेश | योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद मंगलवार को 3 और भी विधायकों ने बीजेपी छोड़ दी। इनमें बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर शामिल हैं। ख़बरों के अनुसार, इन …