Zindademocracy

यहाँ नहर में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, एक की दर्दनाक मौत,पांच घायल – मच गई चीख पुकार

रुद्रपुर – पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पुलभट् थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक महिला की मौत गई, जबकि एक अन्य महिला सहित पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाल किच्छा अस्पताल पहुंचाया, जहां से चार घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दि गया।

शुक्रवार सुबह करीब 9:45 बजे पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही स्कॉर्पियो शंकर फार्म पुलभट्टा के निकट अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने साथ स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को किच्छा के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने बबीता नाम की महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, बबीता परिजनों के साथ अपने मायके मुरादाबाद तेरहवीं में जा रही थी। हाल ही में उसके भाई का निधन हुआ था। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending